ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

पंचायत चुनाव: संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने में जुटेगा प्रशासन

गाजीपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी तैयारी में जुट गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित करने का काम नौ जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा। यह समय सीमा डीएम एमपी सिंह ने गुरुवार को तय की।

डीएम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के मुताबिक सभी तहसीलों में एसडीएम की अगुवाई में गठित कमेटी संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों को चिन्हित कर तय समय में उसकी सूची निर्धारित प्रारूप एक व दो में कंप्यूटरीकृत कॉपी व उसकी हार्ड कॉपी तथा सीडी जिला निर्वाचन कार्यालय विकास भवन में उपलब्ध कराएगी। डीएम ने चेताया है कि इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने सभी एसडीएम को आदेश दिया है कि वह कमेटी की शीघ्र बैठक आहूत कर यह काम शुरू कर दें।

एसडीएम की अगुवाई वाली इस कमेटी में बतौर उपाध्यक्ष पुलिस सर्किल ऑफिसर और तहसीलदार सचिव बनाए गए हैं। इनके अलावा संबंधित बीडीओ तथा थाना इंचार्ज सदस्य नामित हैं।

यह भी पढ़ें—सीबीएसई: परीक्षा कब

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker