पंचायत चुनाव: मतदान कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू

गाजीपुर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने भले अभी कोई अधिकृत घोषणा नहीं की है लेकिन उसकी तैयारी में वह जरूर जुट गया है। मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ ही अब मतदान कर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दिया है।
इसके लिए राज्य सरकार के सभी विभाग, प्रतिष्ठानों के प्रमुखों को चिट्ठी भेज कर उनके यहां उपलब्ध मानव संसाधन का ब्यौरा मांगा है। ताकि उस आधार पर मतदान कर्मियों की नियुक्ति की जा सके। उस चिट्ठी के साथ एक फॉर्मेट भी भेजा गया है। कहा गया है कि उस फॉर्मेट के हिसाब से कर्मचारियों का डाटा भर कर उपलब्ध कराया जाए। शिक्षा विभाग को भेजे गए आयोग के फॉर्मेट में मानव संपदा कोड, पद की श्रेणी, विद्यालय का नाम, वेतनमान, वेतन ग्रेड, मूल निवास स्थान, फोटो के साथ ही संबंधित कर्मचारी की बैंक खाता संख्या वगैरह मांगे गए हैं।
विभागों को इस आशय की भेजी गई चिट्ठी में कहा गया है कि फॉर्मेट के हिसाब से कर्मचारियों के डाटा भर कर आयोग की वेबसाइट पर हर हाल में 31 दिसंबर तक अपलोड कर दें। इसके लिए विभागों को वेबसाइट की आईडी तथा पासवर्ड भी दिया गया है।
जाहिर है कि सरकार ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत का चुनाव एक साथ कराने के पक्ष में है और कोविड-19 को लेकर आयोग बूथों की संख्या भी बढ़ा सकता है। उस दशा में मतदान कर्मियों की संख्या भी बढ़ जाएगी।
इस सिलसिले में सहायक निर्वाचन अधिकारी एसएन सिंह से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया। ज्यादा कुरेदने पर वह यह जरूर स्वीकार किए कि मतदान कर्मियों की नियुक्ति के लिए आयोग ने फॉर्मेट भेजा है।
यह भी पढ़ें—शिक्षक का बेटा वेटलिफ्टिंग में चैम्पियन