अपराधब्रेकिंग न्यूज
नगसर पुलिस की गिरफ्त में आया शराब तस्कर

गाजीपुर। नगसर पुलिस कुल्हडिया गाव के पास एक शराब तस्कर को धर दबोची। एसओ रमेश कुमार ने बताया कि यह कामयाबी सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मिली। शराब तस्कर पंकज गुप्त सुहवल गाव का रहने वाला है। उसके कब्जे से देशी शराब की कुल 42 शीशी बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह काफी दिनों से इस धंधे में लिप्त है।
यह भी पढ़ें—कोरोना: अब कोर्ट भी अछूता नहीं
