थाने चला रहे सब इंस्पेक्टर, वेटिंग में पड़े हैं कई इंस्पेक्टर

गाजीपुर (राहुल पांडेय)। पुलिसिंग सिस्टम में क्या होता है नहीं मालूम लेकिन गाजीपुर में यह सिस्टम का हिस्सा है या इत्तेफाक कि कई थाने सब इंस्पेक्टर चला रहे हैं जबकि कई इंस्पेक्टर थाना पाने के इंतजार में हैं।
गाजीपुर में महिला सहित कुल 26 थाने हैं। इनमें 12 थाने सब इंस्पेक्टर संभाल रहे हैं। यहां तक कि सीमावर्ती थाने दुल्हपुर, खानपुर, बहरियाबाद, बरेसर सब इंस्पेक्टर के हवाले है। इधर चार इंस्पेक्टर शिवप्रताप वर्मा, पन्नगभूषण ओझा, अनुराग कुमार तथा अशोक कुमार सिंह पुलिस लाइन में आमद करा कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मजे की बात यह कि इन्हें डिमांड पर गैर जिलों से गाजीपुर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें—ऐसा! आका भी काम न आए
इनके अलावा करीब दस इंस्पेक्टरों को अन्य जिम्मेदारियां देकर जिला मुख्यालय से अटैच किया गया है। इनमें कमल किशोर चौबे मॉनेटरिंग सेल, अनिल पांडेय ह्यूमन राइट सेल, कृष्ण कुमार सिंह डीसीआरबी, वसीम पीआरओ, सुनिल कुमार सिंह जन शिकायत प्रकोष्ठ और हरेकृष्ण मिश्र को न्यायालय सुरक्षा का प्रभार दिया गया है। इसी तरह विद्या शंकर मिश्र भी जिला मुख्यालय पर हैं जबकि बिंद कुमार, सलिल स्वरूप आदर्श, सुदेश कुमार सिंह तथा राम बाबू पटेल विवेचना सेल में हैं।

महकमे में उम्मीद जताई जा रही है कि शीघ्र ही कप्तान हुजूर की गस्ती जारी होगी और इंस्पेक्टरों को थानों पर तैनाती मिलेगी। हालांकि बुधवार को पुलिस कप्तान के स्तर से गस्ती निकली थी। उसमें पुलिस लाइन में रहे इंस्पेक्टर कमलेश कुमार को सुहवल थाने पर अतिरिक्त प्रभारी बनाकर भेजा गया।