तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक सहित चार असलहे बरामद

गाजीपुर। गिरफ्त से बचने की कोशिश में पुलिस बल पर फायरिंग करने वाले तीन शातिर अपराधियों को धर दबोचा गया। यह कामयाबी खानपुर पुलिस को रविवार को तड़के मिली। अपराधियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक के अलावा एक रिवाल्वर और तीन तमंचे बरामद हुए।
यह भी पढ़ें—पुलिसिया जुल्म की एक और कहानी
एसओ खानपुर पन्ने लाल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर थाना क्षेत्र के घोघवा मोड़ पर घेराबंदी की गई। उसी बीच अनौनी की ओर से दो बाइकों पर तीन युवक आते दिखे। करीब आने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया लेकिन वह पुलिस बल पर फायरिंग कर भागने की कोशिश किए। बावजूद उन्हें धर दबोचा गया। तीनो अपराधी खानपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और इनके नाम थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची में दर्ज है। इनमे अजित यादव उर्फ करिया उचौरी, मनोज यादव चकियां नेवादा और विवेक यादव गांव तेलियानी का रहने वाला है। एसओ खानपुर ने बताया कि गैंग का लिडर मनोज यादव है। वह करीब डेढ़ दसक से सक्रिय है। तीनों के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। यह चोरी के साथ ही लूटपाट की वारदातों को भी अंजाम देते रहे हैं।
