अपराधब्रेकिंग न्यूज

ट्रेन की बोगी में लटकता मिला अज्ञात वृद्ध का शव

गाजीपुर। जखनियां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तीन के स्टार्टर के पास खड़ी मेमो ट्रेन की बोगी में मंगलवार की सुबह अज्ञात वृद्ध का शव लटकता मिला। जीआरपी चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार साहनी ने बताया कि वृद्ध की उम्र करीब 60 साल थी। उनका शव बोगी की छत के पंखे से गमछे के सहारे लटक रहा था। शरीर पर सफेद-नीले रंग की टी-शर्ट थी। उस पर सीमेंट के एक प्रमुख ब्रांड का नाम अंकित था। नीचे सफेद लुंगी थी। गले में फंदा का गमछा कत्थे-सफेद रंग का चेकदार था। चेहरे पर हलकी सफेद दाढ़ी थी। शरीर का रंग सांवला था। बदन इकहरा था। चौकी इंचार्ज ने बताया कि मामला खुदकुशी का लग रहा था। ट्रेन बीते शनिवार से खड़ी है। अनुमान है कि वृद्ध कहीं से आकर बोगी में चढ़ा हो और फांसी लगा लिया हो।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker