छह माह बाद बरेसर थाना में समाधान दिवस, फरियादी नदारद

बाराचवर (यशवन्त सिंह)। बरेसर थाना में करीब छह माह बाद शनिवार को समाधान दिवस आयोजित था लेकिन एक भी फरियादी नहीं पहुंचा। अलबत्ता, तय समय पर डीएम एमपी सिंह तथा एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह जरूर पहुंच गए थे। हालांकि अधिकारीद्वय के हाथों परिसर में नवनिर्मित आगंतुक कक्ष तथा जीर्णोंद्धारित मंदिर का लोकार्पण भी प्रस्तावित था।
यह भी पढ़ें—गहमर में तड़तड़ाई गोलियां
इसके लिए उन दोनों के अलावा परिसर में फूलपत्ती तथा रंग बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। डीएम ने बकायदा फीता काट कर लोकार्पण की औपचारिता पूरी की। इस मौके पर एसपी ने थाना परिसर की साफ सफाई पर एसओ संजय मिश्र की पीठ थपथपाई और इसके लिए अपनी ओर से पांच हजार नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की। एसपी ने एसओ को निर्देशित किया कि फरियादियों के साथ सम्मानजनक व्यवहार किया जाए और किसी विवाद के मामले में दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी सुनी जाए और उनमें सुलह समझौते कराने की कोशिश रहे। एसपी ने मौजूद ग्रामीण चौकीदारों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि चौकीदार और पुलिस अभिन्न मित्र हैं। इनके समन्वय से गांवों में आपराधिक घटनाओं में प्रभावी अंकुश लगाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि चौकीदारों के लिए साफा तथा अन्य सामग्री जिला मुख्यालय पर पहुंच गई है। शीघ्र ही चौकीदारों तक पहुंच जाएगी। एसपी ने चौकीदारों को बंद लिफाफे में प्रोत्साहन राशि भी भेंट की। सीओ विनय गौतम भी मौजूद थे।
