छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस 13 से चलेगी

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे ने छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस का संचलन 13 अक्टूबर से शुरू करेगा। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने गुरुवार की शाम यह जानकारी दी। मालूम हो कि कोविड-19 को लेकर देश भर की सभी यात्री ट्रेनों की तरह छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन बीते मार्च से अनिश्चित काल के लिए रोक दिया गया था।
उन्होंने बताया कि 05159 छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस विशेष गाड़ी छपरा से सुबह 7.10 बजे प्रस्थान करेगी। उसके बाद सुरेमनपुर 7.38 बजे, रेवती 07.49, सहतवार 7.57, बलिया 8.25, चितबड़ागांव 8.48, करीमुद्दीनपुर 9.09, यूसुफपुर 9.25, गाजीपुर सिटी 9.55, औंड़िहार जंक्शन 10.57, सारनाथ 11.33, वाराणसी सिटी11.51, वाराणसी कैट 12.30, भदोही 13.08, जंघई 13.42, फूलपुर 14.06 , प्रयाग 15.00, प्रयागराज 15.35, नैनी 16.02, शंकरगढ़ 16.32, डभौरा 17.05, मानिकपुर 17.35 सतना 19.00, मैहर 19.30, अमदरा 19.58, कटनी 20.50, बिरसिंहपुर 22.45, शहडोल 23.40, बुरहाड 23.56 बजे और दूसरे दिन अमलई 00.07, अनूपपुर 00.30, पेन्ड्रारोड 01.10, उसलापुर 03.19, बिलासपुर जंक्शन 04.10, भाटापारा 04.58, तिल्दानेवरा 05.20, रायपुर 06.10 बजे तथा भिलाई पावर हाउस से 06.48 बजे छूटकर दुर्ग 07.30 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें–हद है! गुरुजी भी फर्जी
वापसी में 05160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस विषेष गाड़ी दुर्ग से 20.25 बजे प्रस्थान कर भिलाई पावर हाउस 20.36 बजे, रायपुर 21.15, तिल्दानेवरा 21.50, भाटापारा 22.13, बिलासपुर 23.30, उसलापुर 23.48 और दूसरे दिन पेन्ड्ररोड 01.26, अनूपपुर 02.15, अमलई 02.28, बुरहाड 02.39, शहडोल 03.15, बिरसिंहपुर 03.52, कटनी से 06.05, अमदरा 06.50, मैहर 07.10 बजे, सतना से 07.55, मानिकपुर 09.50, डभौरा 10.11, शंकरगढ़ 10.46, नैनी 11.41, प्रयागराज 12.45, प्रयाज 12.58, फूलपुर 13.35, जंघई 14.10 बजे, भदोही 14.40, वाराणसी कैंट 16.30, वाराणसी सिटी 16.42, सारनाथ 16.56, औंड़िहार जंक्शन 17.12, गाजीपुर सिटी 18.10, यूसुफपुर 18.27, करीमुद्दीनपुर 18.43, चितबड़ागांव 19.00, बलिया 19.25, सहतवार 19.46, रेवती 20.08 तथा सुरेमनपुर से 20.24 बजे छूटकर छपरा 21.50 बजे पहुंचेगी।

पीआरओ ने बताया कि यह विशेष गाड़ी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के दो, सामान्य द्वितीय श्रेणी तीन, शयनयान श्रेणी 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी दो, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक एवं वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी के एक कोच सहित कुल 20 कोच लगेंगे। यह विशेष गाड़ी अगले आदेश तक चलती रहेगी।