अपराधब्रेकिंग न्यूज
चोरों ने पार किए नकदी सहित लाखों के जेवर

गाजीपुर। सैदपुर नगर के वार्ड 12 में चोरों ने शुक्रवार की रात लंबा हाथ मारा। चोर मुहल्ले के शिवप्रकाश जायसवाल के घर में छत के रास्ते पहुंचे थे। घरवालों के मुताबिक 20 हजार की नकदी और करीब साढ़े तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरों के हाथ लगे।
यह भी पढ़ें— …और ले ली जल समाधि
परिवार के सदस्य रात का भोजन कर अपने-अपने कमरे में सोने चले गए। उसी बीच चोर छत के रास्ते दबे पांव नीचे उतरे और एक कमरे में रखी आलमारी का लॉकर तोड़ कर उसमें रखी नकदी और जेवर समेट लिए। आहट मिलने पर परिवार की बड़ी बहू की नींद टूट गई। वह उस कमरे की ओर लपकी। चोर उन्हे धक्का देते हुए छत के ही रास्ते भाग निकले। गृहस्वामी शिवप्रकाश जायसवाल कोलकाता में किसी कंपनी में काम करते हैं। पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य सैदपुर में रहते हैं।
