चाइनिज सामान को कम दामों पर खपा रहे दुकानदार

खानपुर (गाजीपुर) : बाजारों में दुकानदार चाइनीज सामानों को छिप छिपाकर औने-पौने दामों में बेचकर निकाल रहे हैं। चीन सीमा पर भारतीय सेना के साथ किए गए बर्बरतापूर्ण शरारत से आम जनमानस चीन और चीनी उत्पादों से चिढ़ा हुआ है। जगह जगह चाइनीज सामानों का बहिष्कार और तिरस्कार किया जा रहा है। पीएम मोदी के लोकल प्रोडक्ट को प्रोत्साहित करने और चीनी सीमा पर विवाद के बाद दुकानों पर बिक रहे चाइनीज उपकरणों, इलेक्ट्रॉनिक सामानों के साथ खेलकूद, खिलौनों आदि का बहिष्कार होने लगा है। इसके बाद चाइनीज माल बिक्री से जुड़े दुकानदारों ने धड़ाधड़ बचे हुए सामानों को सस्ते दामों में बेचना शुरू कर दिया। क्षेत्रीय दुकानदारों ने चुपके से इंडोर गेम से जुड़े चाइनीज सामान, कैरम बोर्ड, बैडमिटन, लूडो, कूद वाली रस्सी, कैनवस गेंद, सजावटी सामान आदि सामानों को निकाल रहे है। सोशल मीडिया सहित जनजागरण और आंदोलन कर लोग स्वदेशी अपनाओ और चाइनीज सामानों का बहिष्कार करो का अभियान चला रहे है जिससे चाइनीज माल बेचने वाले दुकानदारों की नींद उड़ गई है और वे फटाफट अपना माल निकाल कर आगे से चाइनीज सामान न बेचने का निर्णय ले रहे हैं।