घऱ के पास टहल रहे युवक की चाकू मारकर हत्या, चार नामजद में दो गिरफ्तार

गाजीपुर। घर के पास टहल रहे युवक राशिद (22) की पटीदारों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना थाना नोनहरा के फतेहपुर अटवा गांव में शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे की है। इस मामले में युवक के पिता शकील ने दो भाइयों सहित चार के विरुद्ध नामजद एफआईआर दर्ज कराई। उनमें शहबाज तथा निजामुद्दीन उर्फ चुन्नू को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह उसी गांव के है जबकि शेष दो चुन्नू का भाई कल्लू तथा बबलू फरार है। बबलू मुहम्मदाबाद कस्बे के फतेहबाग मुहल्ले का रहने वाला है। वह शहबाज का फुफेरा भाई है। घटना का कारण मामूली विवाद है। मौके पर पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
मृत राशिद के पिता शकील ने बताया कि उनके घर में लगे सीमेंट शेड को पटीदार परिवार की लड़की अपनी छत से ईंट का टुकड़ा गिरा कर तोड़ दी। टोकने पर वह परिवार चिढ़ गया। उसी खुन्नस में उस परिवार के युवक शहबाज अपने साथियों के साथ राशिद को घेर लिया और उस पर तब तक चाकू का प्रहार करता रहा जब तक कि राशिद की सांसे टूट नहीं गईं।
पुलिस की लापरवाही हत्या का कराण!
युवक राशिद की हत्या के पीछे पुलिस की लापरवाही सामने आई है। राशिद के पिता शकील ने बताया कि गुरुवार की रात भी वह परिवार लाठी-डंडे लेकर उनके घर पर चढ़ आया। तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने की भनक पाते ही वह सभी भाग गए। उसके साथ ही पुलिस भी लौट गई। अगर पुलिस उस मामले में फौरी सख्त कार्रवाई की होती तो संभव हो कि ऐन जुम्मे के दिन राशिद की जान बच गई होती।
यह भी पढ़ें–कुख्यात कुंटू ने ही जारी किया `डेथ वारंट`!