ग्रिल काटकर चोर ले गए लाखों

दुबीयां। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पखनपुरा गांव में शनिवार की रात खिड़की का ग्रिल काटकर चोरों ने एक मकान को खंगाला। तीन लाख नगदी सहित तीन लाख के सोने-चांदी का जेवरात उठा ले गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की।
क्षेत्र के पखनपुरा गांव निवासी भइयाजी पांडेय रोज की तरह शनिवार की रात भी खाना खाने के बाद बाहर के कमरा में परिवार के साथ सो गए। सुबह लगभग चार बजे जब घर की महिला मोबाइल चार्ज करने के लिए कमरे में पहुंची तो देखा कि खिड़की का ग्रिल नहीं था और कमरे में रखी आलमारी खुली तथा बक्सा टूटा होने के साथ ही सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। चोरों ने बेड के नीचे बने बक्से को भी खोलकर देखा था। महिला द्वारा आवाज लगाने पर परिवार के लोग भी कमरे में पहुंच गए। जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोगों की मौके पर भीड़ लग गई। पीड़ित ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से घटना के संबंध में पूछताछ करते हुए जांच-पड़ताल की। पीड़ित ने बताया कि मंदिर बनवाने के लिए रखा करीब तीन लाख नगदी और शादी के लिए रखा करीब तीन लाख के सोने-चांदी के आभूषण के साथ ही कीमती कपड़ा आदि उठा ले गए। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक दिव्यप्रकाश सिंह ने कहा कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु कर दी गई है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।