अपराधब्रेकिंग न्यूज
ग्राम प्रधान का दुष्कर्मी पौत्र गिरफ्तार

गाजीपुर। मरदह थाने के तेजपुरा गांव में किशोरी के साथ दुष्कर्म की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोपी युवक अभिषेक यादव को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। वह उसी गांव के प्रधान अकालु यादव का पौत्र बताया गया है। पीड़िता के पिता के मुताबिक उनकी बेटी शुक्रवार की शाम पड़ोसी के घर जा रही थी। उसी बीच वह युवक उसे रास्त में दबोच लिया और एक ओर ले जाकर उसके संग जबरदस्ती करने लगा। पीड़ता की चीख-पुकार पर वह उसे छोड़ वहां से भाग गया।
यह भी पढ़ें–ऐसा! जेल से कैदी फरार
एसएचओ कमलेश पाल ने बताया कि पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि किशोरी को महिला पुलिस की अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।