गुंडई: महिला ग्राम प्रधान के दरवाजे पर चढ़ आए हथियारबंद दबंग

गाजीपुर। चुनाव करीब आते ही ग्राम पंचायतों में सरगर्मी शुरू हो गई है। आरोप प्रत्यारोप के साथ ही दबंगई, गुंडई की भी खबरें आने लगी हैं। इसी क्रम में ब्लाक मुहम्मदाबाद की ग्राम पंचायत राजापुर से भी ऐसी ही खबर आई है।
मंगलवार की शाम गांव के कुछ दबंग असलहे संग प्रधान गीता राय के दरवाजे पर चढ़ आए। खुलेआम असलहे लहराते हुए प्रधान को अपशब्दों के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे। भयभीत प्रधान परिवार के सदस्यों के साथ खुद को घर में बंद कर लीं। दबंग उलके पुत्र अश्वनी राय को भी जान से मारने की धमकी देते रहे। आसपास के लोगों के हस्तक्षेप के बाद वह किसी तरह से लौट गए। गीता राय ने इस मामले में करीमुद्दीनपुर थीने में एफआईआर दर्ज कराई। उसमें अभिषेक राय, निर्भय राय, राय, प्रशांत राय, श्वेतांक राय, आशीष चौबे, रूपेश राय तथा सुनिल राय को नामजद हैं जबकि दस अज्ञात हैं। इस मामले में करीमुद्दीनपुर थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्तों के संभावित ठिकानों पर दबिश डाली जा रही है। वह शीघ्र गिरफ्त में होंगे।