गाजीपुर सिटी नहीं आएगी सुहेलदेव एक्सप्रेस

गाजीपुर। वाराणसी-छपरा रेल खण्ड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों के क्रम में नंदगंज-तरांव स्टेशन के बीच नॉन-इंटरलॉक कार्य और रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के चलते दिल्ली से आने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस दस तथा 11 नवंबर को गाजीपुर सिटी स्टेशन पर नहीं आएगी। वह औड़िहार जंक्शन में रुक जाएगी और वहीं से दिल्ली के लिए रवाना होगी।
यह भी पढ़ें–‘ठौर’ मुख्तार की, ‘डुगडुगी’ प्रशासन की
पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी। बताए कि जयनगर से दस नवंबर को नई दिल्ली को चलने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी आने के बजाए बलिया-फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते जाएगी। उधर आनंद विहार से दस एवं 11 नवंबर को रक्सौल को चलने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन (04426) औड़िहार–मऊ-फेफना-बलिया के रास्ते निकलेगी जबकि रक्सौल से 11 नवंबर को चलने वाली 04425 रक्सौल-आनंदविहार पूजा स्पेशल ट्रेन बलिया-फेफना-मऊ-औड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी।