गाजीपुर पुलिस का बड़ा एक्शन : मुख्तार की पत्नी आफ्सा समेत 29 इनामी अपराधी रडार पर, माफिया नेटवर्क में मचा हड़कंप

गाजीपुर, 15 अप्रैल 2025।
उत्तर प्रदेश में अपराध के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत गाजीपुर पुलिस ने बड़ा कदम उठाते हुए 29 इनामी अपराधियों की सूची जारी की है। इस 15 दिवसीय विशेष अभियान में प्रत्येक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। इन अपराधियों में न सिर्फ स्थानीय बदमाश शामिल हैं, बल्कि बिहार और अन्य जनपदों से ताल्लुक रखने वाले अपराधी भी इस लिस्ट में हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस सूची में बहुचर्चित माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी का भी नाम शामिल है, जिन पर ₹50,000 का इनाम घोषित किया गया है। यह पहली बार है जब किसी हाई-प्रोफाइल महिला पर इस स्तर की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. राजा ने कहा कि “किसी भी इनामी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। उनके मददगारों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी। जनता से अपील है कि अगर किसी को जानकारी हो तो गुप्त रूप से पुलिस को सूचित करें। नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।”
यह हैं पुलिस की रडार पर चल रहे 29 इनामी अपराधी –
- सोनू मुसहर (गहमर, ₹25,000)
- आफ्सा अंसारी (पत्नी मुख्तार अंसारी, यूसुफपुर, ₹50,000)
- बबलू पटवा (कोट किला कोहना, ₹25,000)
- छोटे लाल (चाड़ीपुर, ₹25,000)
- विभाष पाण्डेय उर्फ रिकू/संजय (दुबैथा, ₹25,000)
- विरेंद्र दूबे उर्फ भुट्टन (अलीपुर बनगावां, ₹25,000)
- अंकित राय उर्फ प्रदीप (इमलिया, ₹50,000)
- विशाल पासी (सिहोरी, ₹25,000)
- बिट्टू किन्नर (रामपुर बंतरा, ₹25,000)
- गोपाल (सिहोरी, ₹25,000)
- अंकुर यादव (नसरतपुर, ₹25,000)
- विनोद यादव (कटिहार, बिहार ₹25,000)
- रामचंद्र कुमार (कैमूर, बिहार ₹25,000)
- प्रहलाद गोंड (डहरा कला, सैदपुर ₹50,000)
- करमेश गोंड (डहरा कला, सैदपुर ₹50,000)
- अशोक यादव उर्फ छोटू (आजमगढ़ ₹25,000)
- शहाबुद्दीन उर्फ शब्बू (बलिया ₹25,000)
- मो. इरमान उर्फ विक्की (बलिया ₹25,000)
- शहजाद खान (बलिया ₹25,000)
- मो. सद्दाम उर्फ विशाल (बलिया ₹25,000)
- गौस मोइनुद्दीन अंसारी (लखनऊ ₹25,000)
- राजा कुमार राय (सारण, बिहार ₹25,000)
- नेऊर उर्फ गुड्डु बनवासी (करीमुद्दीनपुर ₹25,000)
- लखीन्दर (जमानियां ₹25,000)
- पप्पू (नोनहरा ₹25,000)
- छोटू गौड़ (मऊ ₹25,000)
- अशोक कुमार (भोजपुर, बिहार ₹25,000)
- शम्मी उर्फ गांधी उर्फ सोनू (पटना, बिहार ₹25,000)
- आजाद कुरैशी उर्फ भोलू (गहमर ₹25,000)
गुप्तचर और सर्विलांस टीमों की तैनाती –
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सभी इनामी अपराधियों की डिजिटल निगरानी के लिए सर्विलांस सेल व स्वाट टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। उनके छिपने के ठिकानों, नेटवर्क और सहयोगियों की भी जांच चल रही है। सहयोग करने वालों पर भी कानूनी कार्रवाई होगी।