ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
गंगा पुल पर ओवरलोड ट्रकों को रोकने की कवायद! बारा चौकी से राजेश बहादुर हटे, रजदेपुर में भी नई तैनाती

गाजीपुर। तीन पुलिस चौकी के इंचार्ज बदले गए हैं। पुलिस कप्तान इस फेरबदल को गंगा पुल पर ओवरलोड ट्रकों के परिचालन रोकने की कवायद से जोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें–हत्यारा बहनोई गया जेल
जिले की सबसे मलाईदार मानी जाने वाली गहमर थाने की बारा पुलिस चौकी से राजेश बहादुर सिंह को हटाकर जंगीपुर थाने की कृषि मंडी चौकी का प्रभार सौंपा गया है। इनकी यह तैनाती कृष्ण प्रताप सिंह के स्थान पर हुई है, जिन्हें बारा चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह शहर कोतवाली की रजदेपुर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र प्रताप सिंह को हटा कर उनको शहर कोतवाली से अटैच किया गया है और रजदेपुर चौकी के इंचार्ज शहर कोतवाली में रहे सुनील कुमार तिवारी बने हैं।
ध्यान रहे कि गंगा पुल का रास्ता जदेपुर चौकी क्षेत्र से भी जाता है। उधर बिहार से लाल बालू की ओवरलोडिंग कर गंगा पुल पर आने वाले ज्यादातर ट्रक बारा चौकी के रास्ते आते हैं।