अपराधब्रेकिंग न्यूज
किशोरी संग राह में छेड़छाड़ का आरोपी युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

गाजीपुर। राह में जबरिया रोक कर किशोरी संग छेड़छाड़ के आरोपी युवक दूसरे ही दिन जमानियां पुलिस के हत्थे चढ़ गया। युवक मिंकू राय उसी क्षेत्र के उधरनपुर डेहरिया रोहुणा का रहने वाला है।
यह भी पढ़ें–कुख्यात राजू बिहारी गैंग के…
एसएचओ जमानियां राजीव कुमार सिंह ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी मंगलवार की देर शाम करीब साढ़े सात बजे बिहार सीमा पर डेवढ़ी के पास हुई। युवक की निगाह दूसरे गांव की रहने वाली किशोरी पर कई दिनों से थी। सोमवार को उसे मौका मिल गया। किशोरी किसी काम से घर से निकली थी। वापसी में युवक उसे राह में रोका और छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी के शोर मचाने पर युवक भाग गया।