करेंट से फौजी की पत्नी और बेटे की मौत

गाजीपुर। फौजी वकील यादव के लिए रविवार हाहाकारी दिन साबित हुआ। करेंट से उनकी पत्नी और छोटा बेटा चल बसा। घटना शहर कोतवाली के प्रसादपुर छावनी लाईन में शाम करीब दो बजे हुई।
वकील यादव मूलतः डिलिया गांव के हैं। बेटों को पढ़ाने के लिए प्रसादपुर, छावनी लाइन में किराए के मकान लिए हैं। पत्नी प्रीति यादव (40) पंखे को दुरुस्त कर रही थीं। उसी बीच वह करेंट की चपेट में आ गईं। यह देख छोटा बेटा विनय यादव (10) बचाने के लिए उनको पकड़ा और वह भी करेंट की जद मों आ गया।
यह भी पढ़ें–मौत के बाद कार छोड़ सवार भागे
संयोग से बड़ा बेटा हिमांशु तब कमरे से बाहर था। लौटा तो मां-भाई को जमीन पर गिरे पड़ा। उसके शोर पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन देर हो चुकी थी। प्रीति तथा विनय के प्राण छूट चुके थे। वकील यादव को फोन से सूचना दी गई। खबर है कि वह तैनाती वाली जगह से घर के लिए रवाना हो चुके हैं।