ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

कप्तान ने प्रक्षिक्षु सिपाहियों को दी सीख

गाजीपुर। पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन मैदान में प्रक्षिक्षु सिपाहियों की सलामी ली और उन्हें अपने दायित्वों के प्रति बराबर तत्पर, सजग रहने की सीख दी। इस मौके पर कप्तान ने पुलिस लाइन के शस्त्रागार के अलावा जीपी यूपी 112 कन्ट्रोल रुम, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्ड, आरटीसी बैरक, भोजनालय वगैरह का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को साफ-सफाई एवं रखरखाव के आवश्यक निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button