कनेरी कांड: अंडरवर्ल्ड के साथ सियासी हलके में भी प्रतिक्रिया

गाजीपुर। सादात थाने के कनेरी गांव में सपा कार्यकर्ता ओमकार यादव पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाड़ू के कथित हमले की घटना को लेकर अंडरवर्ल्ड के साथ ही सियासी हलके में भी प्रतिक्रिया शुरू हो गई है। जहां इस मामले में ओमकार यादव ने हकाड़ू सिंह सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर कराई है वहीं कनेरी गांव की अनुसूचित बस्ती के लोगों ने ओमकार के विरुद्ध डराने धमकाने और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पूरे प्रकरण की जांच सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी को सौंप दी गई है।
यह भी पढ़ें—एमएलसी बनाम एमएलए: लड़ाई मूंछ की
ओमकार यादव माफिया अखंड सिंह के गैंग के संजय यादव का छोटा भाई है। संजय यादव मूलत: गाजीपुर के बहरियाबाद थाने के बनकटा गांव का रहने वाला है और आजमगढ़ जिले के जहानागंज का ब्लाक प्रमुख है। इन दिनों वह आजमगढ़ जेल में निरुद्ध है जबकि सादात ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश सिंह हकाड़ू की छवि भी एक दबंग की है।
दोनों पक्षों का मामला सादात थाने में शुक्रवार को दर्ज हुआ। ओमकार यादव का आरोप है कि वह कनेरी गांव में अपने बीमार साथी का हालचाल लेने गए थे। उसी बीच हकाड़ू सिंह अपने साथियों के साथ गोलबंद होकर आए और नाम-जाति पूछकर उनपर हमला कर दिए। उधर हकाड़ू सिंह का कहना है कि अपराधी संजय यादव का भाई उनके गांव कनेरी की अनुसूचित बस्ती में पहुंचा और अगले पंचायत चुनाव में उनके परिवार के पक्ष में वोट न करने के लिए बस्ती के लोगों को डराने धमकाने लगा। इसके लिए वह उसे टोके तो मारपीट पर आमादा हो गया।
इस मामले में सोशल मीडिया में एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। उसमें ओमकार यादव पर हकाड़ू सिंह गालियां बकते हुए हमलावर दिख रहे हैं। हालांकि उस वीडियो क्लिप की सत्यता जांच में ही सामने आएगी लेकिन कहा जा रहा है कि वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने उसे संज्ञान में लिया और उनके आदेश पर हकाड़ू सिंह के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। उसके बाद हकाड़ू सिंह ने अपनी पेशबंदी में ओमकार यादव पर मामला दर्ज करवाया।
वायरल वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। उनका कहना है कि इससे भी साबित हो गया है कि सत्ताधारी पार्टी के नेता अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं और उनके इशारे पर अपराधी नाहक यादव बिरादरी के लोगों को प्रताड़ित कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुनन्न यादव ने कहा कि कनेरी की घटना निंदनीय है और सामाजिक सौहार्द्र, भाईचारे के लिए जरूरी है कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई हो। इसी बीच शनिवार को समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अगुवाई में डीएम व पुलिस कप्तान से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने हकाड़ू सिंह सहित अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता ओमकार यादव पर जाति पूछकर हमला बेहद गंभीर व घोर निंदनीय मामला है।

शायद यह भी इत्तेफाक है या कुछ और कि ओमकार यादव का बड़ा भाई संजय यादव वही है जिसने नौ सितंबर 2016 को आजमगढ़ जेल से फोन कर भाजपा एमएलसी विशाल सिंह चंचल को एक ठेके के टेंडर के मामले में धमकी, गाली दिया था और हकाड़ू सिंह एमएलसी विशाल सिंह चंचल के बेहद करीब बताए जाते हैं।