अपराधब्रेकिंग न्यूज

कट्टा समेंत तीन गिरफतार

सादात (गाजीपुर) : क्षेत्र के सादात-प्यारेपुर मार्ग पर मंगलवार को वाहनों की चेकिग के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को  कट्टा व दो जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसआई रोहित राज यादव सुबह पौने दस बजे डढ़वल गांव के पास सादात-प्यारेपुर मार्ग पर हमराहियों के साथ चेकिग कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर आ रहे तीन युवक  पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके पास से 315 बोर का कट्टा, दो जिदा कारतूस व एक  खाली खोखा बरामद हुआ। पकड़े गये तीनों युवक डढ़वल गांव के ही कुंदन राजभर, रोहित राजभर व राजा राजभर हैं। एसआई ने बताया कि तीनों  युवक अपराध करने की नियत से कहीं जा रहे थे। बाइक  को कब्जे में लेकर  तीनों को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button