अपराधब्रेकिंग न्यूज
कट्टा समेंत तीन गिरफतार

सादात (गाजीपुर) : क्षेत्र के सादात-प्यारेपुर मार्ग पर मंगलवार को वाहनों की चेकिग के दौरान पुलिस ने तीन अपराधियों को कट्टा व दो जिदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। एसआई रोहित राज यादव सुबह पौने दस बजे डढ़वल गांव के पास सादात-प्यारेपुर मार्ग पर हमराहियों के साथ चेकिग कर रहे थे। इसी बीच बाइक पर आ रहे तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उनके पास से 315 बोर का कट्टा, दो जिदा कारतूस व एक खाली खोखा बरामद हुआ। पकड़े गये तीनों युवक डढ़वल गांव के ही कुंदन राजभर, रोहित राजभर व राजा राजभर हैं। एसआई ने बताया कि तीनों युवक अपराध करने की नियत से कहीं जा रहे थे। बाइक को कब्जे में लेकर तीनों को जेल भेज दिया गया।