एसबीआई की जखनियां ब्रांच में आग, लाखों का नुकसान, लेनदेन ठप

गाजीपुर। एसबीआई की जखनियां ब्रांच में आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। लेन-देन का काम भी ठप हो गया। घटना शुक्रवार की सुबह की है। आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। आग लगने से मौके पर अफरातफरी मच गई।
बैंक की ब्रांच से सुबह करीब सात बजे अचानक धुआं निकलने लगा। तब आसपास के लोगों को उसकी जानकारी हुई। पुलिस मौके पर पहुंची। कुछ ही देर में ब्रांच मैनेजर विनय श्रीवास्तव सहित अन्य बैंक कर्मी भी पहुंच गए। ब्रांच में उपलब्ध अग्नि शमन यंत्रों के साथ ही अगल-बगल उपलब्ध पानी के स्रोतों से जन सहयोग से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग कैश चेस्ट और लॉकर तक नहीं पहुंची। तहसील के जखनिया स्टेट बैंक के पास शुक्रवार की सुबह उस समय लोगों में ब्रांच मैनेजर के अनुसार दो पासबुक प्रिंटर, आठ बैट्री, एसी सहित कई इलेक्ट्रानिक उपकरण, वायरिंग के तार आग से नष्ट हो गए। शुरुआती छानबीन में पता चला कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी।
ब्रांच मैनेजर ने बताया कि दस से 12 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान है। वैकल्पिक व्यवस्था के तहत जरूरतमंद ग्राहकों का लेन-देन दूसरे बैंक की दुल्लहपुर, सादात, बहरियाबाद ,शादियाबाद ब्रांच से कराया जाएगा। ब्रांच मैनेजर ने घटना की तहरीर भुड़कुड़ा कोतवाली में देने के साथ ही बैंक के ऊपर के अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है।