एमएलसी चुनावः रामनामी दुपट्टा डालकर नामांकन करने पहुंचे चेतनारायण सिंह

गाजीपुर। शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए निवर्तमान एमएलसी चेतनारायण सिंह बुधवार को मंडल मुख्यालय वाराणसी में बुधवार को अपना नामांकन किए। इस चुनाव में भाजपा उन्हें अपना समर्थन दे रही है। नामांकन के मौके पर श्री सिंह के साथ उनके समर्थक शिक्षकों के साथ ही भाजपा के प्रमुख नेतागण भी थे। श्री सिंह के गले में दुपट्टा पड़ा था। उस पर जयश्री राम अंकित था। गाजीपुर से भी काफी संख्या में उनके शिक्षक समर्थक पहुंचे थे।
चेतनारायण सिंह का यह पांचवां चुनाव है। शुरू के दो चुनाव हारने के बाद वह लगातार दो चुनावों में अपनी जीत दर्ज कराते आए हैं। वाराणसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र कभी माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) का अभेद किला माना जाता रहा है लेकिन इस पर चेतनारायण सिंह ने कब्जा जमा लिया है। कम से कम गाजीपुर में तो यही स्थिति है।
यह भी पढ़ें–अब मुख्तार की पत्नी और सालों का…
पहली बार भाजपा शिक्षक एमएलसी चुनाव में हिस्सेदारी का एलान की है। बीते चार अक्टूबर को `आजकल समाचार`
से बातचीत में चेतनारायण सिंह ने कहा था कि वह भाजपा का न तो टिकट मांगेंगे न समर्थन। अपनी अगुवाई वाले माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले वह चुनाव लड़ेंगे। बावजूद भाजपा उनको समर्थन दे रही है। नामांकन के वक्त चेतनारायण सिंह के साथ प्रदेश सरकार के मंत्री रवींद्र जायसवाल, स्नातक एमएलसी चुनाव में पार्टी उम्मीदवार केदारनाथ सिंह, वाराणसी महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय आदि थे।
पहली को होगा मतदान
गाजीपुर। निर्वाचन आयोग के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक शिक्षक तथा स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए नामांकन का काम मंडल मुख्यालय वाराणसी में 12 नवंबर तक होगा जबकि नामांकन पत्रों की जांच 13 नवंबर को होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 17 नवंबर है। उसके बाद पहली दिसंबर की सुबह आठ से शाम पांच बजे तक मतदान होगा। मतगणना मंडल मुख्यालय पर तीन दिसंबर को होगी। गाजीपुर में स्नातक मतदाताओं की कुल संख्या करीब 36 हजार और शिक्षक मतदाता लगभग दो हजार 200 है।