ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग में थे गैरहाजिर, अब झेलेंगे कार्रवाई

गाजीपुर। डीएम एमपी सिंह त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर किसी मुलाजिम की बेपरवाही हरगिज बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु सिंह सहित कुल 21 अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया है। यह सभी गुरुवार को संपन्न हुई ट्रेनिंग में गैर हाजिर थे।

जिला आबकारी अधिकारी वीर अभिमन्यु कुमार को चुनाव में आरओ (रिजर्व) की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा डीएम के आदेश के तहत कार्रवाई की जद में आए  अन्य अधिकारियों में देवी शरण गौतम विपणन निरीक्षक, मदन मोहन तिवारी चकबंदी अधिकारी, लल्लन प्रसाद यादव प्रधानाध्यापक यूपीएस देवकली,मोहन लाल नेत्र परीक्षण अधिकारी, कन्हैया सिंह वेनेटरी

फार्मासिस्ट सीबीओ, राजेंद्र प्रसाद राव जेई आरईडी, डॉ. विजेंद्र कुमार चिकित्साधिकारी कार्यालय आयुर्वेदिक, राम सिंह पशुधन प्रसार अधिकारी सीवीओ कार्यालय, विनोद कुमार दूबे जेई आरईडी, जहेंद्र नाथ यादव प्राविधिक सहायक कृषि प्रसार सैदपुर, अखिलेश

कुमार सिंह वेनेटरी फार्मासिस्ट, डॉ. शक्ति भूषण सिंह चिकित्साधिकारी आयुर्वेदिक यूनानी, अशोक कुमार सिंह सहायक प्रभारी फल संरक्षण एवं राम सिंह मंडी सचिव जंगीपुर शामिल हैं। यह सभी एआरओ (रिजर्व) बनाए गए हैं। इनके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए जितेंद्र सिंह सहायक अभियंता तृतीय निर्माण खंड जल निगम, ओम प्रकाश प्रसाद अवर अभियंता तृतीय निर्माण खंड जल निगम, पारस नाथ प्रजापति सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग खंड द्वितीय और सेक्टर मजिस्ट्रेट (रिजर्व) की जिम्मेदारी संभालने वाले डॉ. सत्येंद्र सिंह राजपूत पशु चिकित्साधिकारी अधिकारी, राहुल कुमार जेई  लोक निर्माण खंड द्वितीय और रमेश कुमार जेई लोक निर्माण खंड प्रथम का नाम शामिल है।

यह भी पढ़ें–…और अफजाल बोले

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker