अपराधब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
फर्जीवाड़े में वांटेड परिषदीय शिक्षक गिरफ्तार

गाजीपुर। दिलदारनगर पुलिस फर्जीवाड़े में वांटेड परिषदीय शिक्षक को ताड़ीघाट रेलवे क्रांसिग के पास शुक्रवार को धर दबोची। शिक्षक आशीष राम के विरुद्ध एबीएसए जमानियां धनपत यादव ने बीते तीन अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई थी।
आरोप है कि फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के जरिये आशीष कुमार ने शिक्षक की नौकरी हासिल की थी। विभागीय जांच में उनकी कलई खुली थी। आशीष कुमार की तैनाती दिलदारनगर क्षेत्र के जबुरना प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर थी। वह भुड़कुड़ा कोतवाली के पदमपुर गांव के रहने वाले बताए गए हैं। अपना कृत्य उजागर होने के बाद से वह स्कूल आना भी छोड़ दिए थे।
यह भी पढ़ें–पूर्वांचल एक्सप्रेस वेः मंत्रीजी करेंगे निरीक्षण
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें
[the_ad_group id="230"]