[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

डब्लू सोनकर ने पत्नी तथा बच्चों को हत्या से पहले खिलाया था जहर !

गाजीपुर। सादात बाजार के वार्ड दो में शिवदास सोनकर उर्फ डब्लू समेत उसके पूरे परिवार की मौत के मामले में पोस्टमार्टम के बाद एक और तथ्य सामने आया है। पूरे परिवार ने जहर भी खाया था।

हालांकि यह भी है कि उनकी मौत का कारण जहर नहीं था। बल्कि खुद गृहस्वामी डब्लू की मौत फांसी लगने से हुई थी जबकि उसकी पत्नी रीना की दाहिनी कनपटी से ऊपर संघातिक चोट और दोनों बच्चों का गला घोंटने से हुई थी।

पोस्टमार्टम में मृतकों के अमाशय़ में जहर के अंश मिलने से यह माना जा रहा है कि परिवार के मुखिया ने पहले सबको मौत की नींद सुलाने के लिए जहर का इस्तेमाल किया। उसके लिए वह अपनी आखिरी रात खाने में मुर्गा बनवाया था। संभव है कि खाने में ही वह चाहे जैसे जहर मिला दिया होगा लेकिन जहर का असर नहीं हुआ तो सो रही पत्नी के सिर पर संघातिक चोट और बेटा राहुल (6) तथा बेटी तेजल (4) को गला घोंट कर मौत की नींद सुलाने के बाद खुद फांसी के फंदे पर लटक गया। उन सबकी मौत शव मिलने से करीब छह घंटे पहले हो चुकी थी।

मालूम हो कि इस अभागे परिवार की मौत की जानकारी सोमवार की सुबह करीब पौने आठ बजे हुई थी, जब देर तक उनके घर का दरवाजा नहीं खुला तब डबलू की भाभी ने अनहोनी की आशंका जताते हुए परिवार को इसकी सूचना दी। उसके बाद अंदर से बंद घऱ के दरवाजे को तोड़ा गया। अंदर पूरा परिवार मृत मिला था। डबलू ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया। इसका जवाब पलिस की अब तक की तफ्तीश में फिलहाल यही आया है कि पेशे से इलेक्ट्रेशियन रहा डब्लू का कोरोना काल में धंधा बंद हो गया था। उसके बाद से ही डब्लू डिप्रेशन में था। पत्नी से अकारण ही झगड़ता रहता था। उसके तल्ख व्यवहार से तंग आकर दो साल पहले पत्नी रीना बच्चों को लेकर मायके पहाड़पुर चली गई थी। घटना से करीब दस दिन पहले ही वह बच्चों संग लौटी थी लेकिन डब्लू के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया था।

यह जरूर सुनते चलें– …पर पूर्व मंत्री कहां

 ‘आजकल समाचार की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button