चुनावी रंजिश में मारपीट, हवाई फायरिंग

गाजीपुर। मरदह थाने के नोनरा गांव में रविवार को चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, हवाई फायरिंग हुई। दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई है। उसमें एक पक्ष के पांच एवं दूसरे पक्ष के 13 लोग नामजद हैं।
गांव में पंचायत चुनाव के बाद से ही दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था। इस बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। ऑडियो को लेकर एक पक्ष भड़क गया। इसके बाद दोनों पक्ष आमने -सामने आ गए। विरोधी पक्ष पथराव कर अतेंद्र सिंह के कैंपस में खड़ी कार एवं गमले वगैरह तोड़-फोड़ दिए। लाठी-डंडे चले। उसी बीच हवाई फायरिंग हुई।
उसमें एक पक्ष के अतेंद्र सिंह एवं आशीष सिंह घायल हुए। प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार एक पक्ष के अतेंद्र सिंह, प्रवीण सिंह, संदीप सिंह, गिरीश सिंह, भानुप्रताप सिंह और दूसरे पक्ष ने हरी, विपिन सिंह, अवधेश सिंह, संजय सिंह, देवकुमार सिंह, स्नेहिल सिंह, श्रेयांश सिंह, राजन सिंह, विवेक सिंह, विश्वजीत सिंह, प्रवीण सिंह, शम्भूनाथ सिंह, कृष्णानंद सिंह, आशीष सिंह को नामजद किया है। पुलिस हवाई फायरिंग से इन्कार की है। एहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।