[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

बहुत खूब! पहले ‘गांधीगिरी’ फिर ‘दादागिरी’

गाजीपुर। कहावत है- ‘आप न माने कायदे, औरन को सिख देय’। कुछ ऐसा ही हाल है संभागीय परिवहन विभाग के आरआई संतोष कुमार पटेल का।

आरआई महोदय मंगलवार को पुलिस महकमे के यातायात जागरुकता माह के समापन समारोह में पहुंचे थे। शहर के भुतहिया टांड़ चौराहे के पास आयोजित समारोह में उन्होंने उपस्थित जनसमूह को यातायात नियमों की सीख दी। बताए कि दो पहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट जरूर लगाएं और चार पहिया वाहन की अगली सीट पर सवारी करते वक्त सीट बेल्ट लगाना कदापि न भूलें। इस क्रम में वह यह बताना भी नहीं भूले कि इन नियमों की अवहेलना पर अधिकतम कितना अर्थ दंड देय है। समारोह में राकेश अग्रवाल, श्रीप्रकाश केसरी, कुंदन सिंह आदि भी मौजूद थे।

दूसरों को यातायात नियमों की सीख देने के बाद लौटते वक्त श्री पटेल अपनी सरकारी गाड़ी पर सवार हुए। मजे की बात वह अगली सीट पर बैठने के बावजूद सीट बेल्ट लगाना जरूरी नहीं समझे। जब साहब ऐसे तो उनका ड्राइवर भी कम ढिठ नहीं था। उसने भी सीट बेल्ट नहीं लगाई। जाहिर है कि  आरआई को यह गुमान होगा कि वह तो ‘साहब’ हैं। उनका कोई क्या बिगाड़ेगा।

समारोह से पहले श्री पटेल ट्रैफिक पुलिस के इंचार्ज (टीआई) अजय सिंह कसाना के साथ यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए उन वाहन चालकों को रोक कर गुलाब के फूल भी भेंट किए, जो न हेलमेट लगाए थे और न सीट बेल्ट ही बांधे थे।

यह भी पढ़ें—पूर्व सांसद क्या बोले

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button