ब्रेकिंग न्यूजराजनीति
उपेंद्र तिवारी 30 को चंदौली के रास्ते आएंगे

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग के राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी चंदौली के रास्ते 30 जनवरी की शाम दो बजे जमानियां क्षेत्र स्थित लहुवार गांव में राजदेव राय के घर पहुंचकर उनकी दिवंगत पत्नी नगीना देवी के प्रति शोक संवेदना जताएंगे। फिर वह बेटाबर खुर्द ढाई बजे वायु सेना के विंग कमांडर संजय राय की माता के निधन पर शोकसंतप्त परिवार से मिलेंगे।
उसके बाद श्री तिवारी तीन बजे रेवतीपुर पहुंच कर पूर्व विधायक पशुपतिनाथ राय की दिवंगत भाभी रीता राय पत्नी सच्चिदानंद राय के परिवारीजनों से मिल कर शोक संवेदना जताएंगे। फिर साढ़े तीन बजे रेवतीपुर की भीष्मदेव राय पट्टी में नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण करेंगे। उसके बाद पौने सात बजे गहमर-बक्सर होते हुए बलिया के लिए रवाना होंगे।
यह भी पढ़ें–छुक-छुक रेल ताड़ीघाट तक फिर चलेगी