यूपी बोर्ड: परीक्षा की नई तिथि घोषित, आठ मई से होगी शुरू

गाजीपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल तथा इंटर की परीक्षा की नई तिथि बुधवार की देर शाम घोषित हो गई। उसके मुताबिक परीक्षा आठ मई से शुरू होगी। हाईस्कूल की परीक्षा 25 मई को समाप्त हो जाएगी जबकि इंटर की परीक्षा 28 मई तक चलेगी।
इस हिसाब से हाईस्कूल की कुल 12 दिन और इंटर की परीक्षा 15 दिन तक चलेगी। मालूम हो कि पूर्व में बीते 18 मार्च को घोषित कार्यक्रम के तहत हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन इसी बीच त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित हो गया। लिहाजा यूपी बोर्ड परीक्षा के पूर्व घोषित कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए थे। चुनाव की प्रक्रिया दो मई से मतगणना पूरी होने के साथ ही पूरी हो जाएगी।
जाहिर है कि इसी को ध्यान में रख कर यूपी बोर्ड परीक्षा का नया कार्यक्रम घोषित हुआ है। गाजीपुर में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा के लिए कुल करीब एक लाख 77 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें करीब 94 हजार इंटर के परीक्षार्थी हैं।
इधर पीयू की परीक्षा स्थगित
पूर्वांचल विश्वविद्यालय की दस अप्रैल से निर्धारित बीएस-सी(कृषि) के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की ओर से पीजी कॉलेज गाजीपुर को भेजी गई इस आशय की चिट्ठी में बताया गया है कि त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के चलते यह निर्णय हुआ है। चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि बीएस-सी (कृषि) प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा मई के पहले सप्ताह में संभावित है। इस अधिकृत सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी।