शेरपुर में गंगा किनारे तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया अज्ञात अधेड़

भांवरकोल (गाजीपुर)। शेरपुर ग्राम पंचायत के तिरपनवा डेरा में गंगा किनारे शनिवार की देर शाम अज्ञात अधेड़ के प्राण पखेरु उड़ गए।
चश्मदीदों के मुताबिक वह शेरपुर गांव की ओर से लड़खड़ाते आए और गंगा किनारे रेत में बैठ गए। फिर बैचेनी की हालत में रेत में ही लोटने-पोटने लगे और कुछ ही देर में उनका शरीर निढाल पड़ गया। उसी बीच फोर्स में भर्ती के लिए दौड़ का अभ्यास करने वाले युवकों की उन पर नजर पड़ी। युवकों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को दी। तब पुलिस को सूचित किया गया।
मृत अधेड़ पहनावे से खाते-पीते परिवार के लग रहे थे। उनकी उम्र करीब 50 साल की थी। वह काली पैंट, मटका (खादी) की शर्ट तथा स्पोर्टस जूते पहने थे। कलाई में घड़ी भी थी। तलाशी में ऐसा कुछ नहीं मिला, जिससे की मृतक की पहचान हो सके। एसओ भांवरकोल हरिनारायण शुक्ल ने बताया कि अनुमान है कि वह व्यक्ति गंगा पार का हो और नाव पकड़ने के लिए वहां पहुंचा हो। शायद उसी बीच उसे हार्ट अटैक हुआ हो। फिलहाल शव को शेरपुर पुलिस चौकी पर रखवा दिया गया है और सुबह जिला अस्पताल की मर्चरी में भेजा जाएगा। पहचान न होने की दशा में 72 घंटे बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।