सन्नी गैंग के दो शूटर रासुका में निरुद्ध

गाजीपुर। कुख्यात कर्मवीर सिंह उर्फ सन्नी की गैंग के दो खूंखार शूटर पर रासुका लगाया गया है। उनमें राकेश सिंह उर्फ गुड्डू हाड़ी गोसंदेपुर थाना करंडा और रियाजुल खां ग्राम रमवल थाना सुहवल का रहने वाला है। दोनों इन दिनों जिला जेल में निरुद्ध हैं। सोमवार को पुलिस कप्तान डॉ.ओमप्रकाश सिंह की ओर से यह जानकारी दी गई। इसके पूर्व उन्हें गैंगस्टर में भी निरुद्ध किया गया था।
मालूम हो कि पिछले साल 14 अक्टूबर की रात सन्नी गैंग सैदपुर कोतवाली के देवचंदपुर में पेट्रोल पंप पर पहुंचा था। पहले अपनी दोनों गाड़ियों में तेल भरवाया था। उसके बाद वहां मौजूद उसी गांव के त्रिभुवन सिंह की हत्या और उनके सगे चचेरे भाई शिवमूरत को जख्मी कर दिया था। फिर जाते वक्त गैंग पंप पर रखी लाइसेंसी राइफल, दो बंदूक, कैश बॉक्स की नकदी और पंप मालिक के भाई की सोने की चैन लूट लिया था। उस मामले में पंप मालिक के भाई अजय पांडेय ने गैंग लीडर सन्नी सिंह तथा ढोलक सिंह को नामजद और 12 अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी। घटनास्थल की सीसीटीवी से अज्ञातों में राकेश सिंह उर्फ गुड्डू हाड़ी और रियाजुल खां की भी घटना में संलिप्तता की पुष्टि हुई थी।