अपराधब्रेकिंग न्यूज

शहर के बंशीबाजार इलाके में दो परिवार भिड़े, हवाई फायरिंग

गाजीपुर। शहर के बंशीबाजार (तुलसीसागर) इलाके में भूमि विवाद को लेकर दो परिवार आमने-सामने आ गए। उसी बीच एक परिवार की ओर से टेरर बनाने के लिए लाइसेंसी असलहे से हवा में गोली दागी। उसके बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। हालांकि शहर कोतवाल विमल मिश्र ने गोली चलने की बात से साफ इन्कार किया लेकिन वह यह जरूर माने कि भूमि विवाद को लेकर दो परिवारों में झगड़ा हुआ है। इस मामले में किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है।

आरकेवीके के पास स्थित कॉलोनी में प्रदीप सिंह (मैनपुर) तथा मोहन सिंह (नौदर) का आमने-सामने मकान है। मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह अपने मकान में गेट लगवा रहे थे। उस पर मोहन सिंह ने आपत्ति की। उनका कहना था कि रास्ते का अतिक्रमण कर गेट लगाया जा रहा है। इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें–ये लो जी! महिला एमएलए स्लीपिंग

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker