[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश

गाजीपुर। अराजक तत्व ने बुधवार की रात डॉ.अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश की। वाकया दुल्लहपुर थाने के धामूपुर गांव का है। घटना की जानकारी सुबह होने पर एक जाति विशेष के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। मामले की नाजुकता समझ पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त प्रतिमा को दुरुस्त कराने का भरोसा देकर लोगों को शांत कराई। इस मामले में ग्राम प्रधान डॉ. सिकानू राम की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। धामूपुर परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद का गांव है।

संत रविदास जयंती पर रात करीब 11 बजे तक पूजनोत्सव चला। उसमें शामिल लोगों की नजर डॉ. अंबेडकर प्रतिमा के पास मौजूद एक अनजान व्यक्ति पर नजर पड़ी लेकिन उस पर किसी तरह का शक नहीं हुआ। सुबह जब अनुसूचित बस्ती के पार्क में स्थापित डॉ.अंबेडकर की प्रतिमा क्षतिग्रस्त मिली तब लोगों को यह समझते देर नहीं लगी कि वह अनजान शख्स वहां क्यों मौजूद था।

मौके पर बस्ती के पुरुष, महिलाएं, बच्चे एकत्र हो गए। उनमें संतोष कुमार, सुरेंद्र कुमार, चंदन कुमार, उपेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, त्रिदेव कुमार, मंजित कुमार आदि प्रमुख थे। उनकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें–ओह ! शादी में ऐसा खलल कि…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button