कुल 56.67 फीसद पड़े वोट

गाजीपुर। विधानसाभा के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों में सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। कहीं से किसी तरह की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। कुल 56.67 फीसद वोट पड़े।
मतदान सुबह सात बजे से शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। शुरुआत के दो घंटे मतदाताओं में सुस्ती दिखी। नौ बजे तक मात्र 8.21 फीसद वोट पड़े लेकिन उसके बाद मतदाताओं के बूथों पर पहुंचने में तेजी आई और 11 बेज तक मतदान का कुल प्रतिशत 20.5 पर पहुंच गया। दोपहर एक बजे तक यह प्रतिशत 31.15 और तीन बजे तक 46.28 प्रतिशत वोट पड़ चुका था। उसके बाद शाम पांच बजे तक यह आंकड़ा 53.67 और आखरी एक घंटे में 56.54 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। कुल 3090 बूथ बनाए गए थे जहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध थे। हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए सेल्फी प्वांइट भी बनाए गए थे। मॉडल मतदान केंद्रों को रंगबिरंगे गुब्बारों से सजाया गया था। डीएम एमपी सिंह तथा एसपी रामबदन सिंह बराबर चक्रमण करते दिखे।
विधानसभा क्षेत्रवार पड़े वोट
रात करीब साढ़े आठ बजे प्रशासन की ओर से विधानसभा क्षेत्रवार मतदान के प्रतिशत के मुताबिक सर्वाधिक 60.71 प्रतिशत जखनियां में मतदान हुआ। उसके अलावा सैदपुर 58.13, सदर 54.02, जंगीपुर 53.45, जहूराबाद 59.03, मुहम्मदाबाद 56 तथा जमानियां में 53.67 प्रतिशत वोट पड़े।
पिछली बार से घटा मतदान का प्रतिशत
प्रशासन की पूरी कोशिश थी कि पिछले विधानसभा चुनाव 2017 से इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़े लेकिन इस बार 56.67 प्रतिशत पर ही मतदान पहुंच कर रुक गया। पिछले चुनाव में विधानसभा क्षेत्रवार हुए मतदान का आंकड़ा इस तरह था। जखनियां 60.21, सैदपुर 59.85, सदर 63.04, जंगीपुर 61.93, जहूराबाद 61.55, मुहम्मदाबाद 58.31 तथा जमानियां में 54.98 प्रतिशत वोट पड़े थे। इस हिसाब से देखा जाए तो इस बार मतदान का घटा प्रतिशत नतीजा हैरान करने वाला दे सकता है।