[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

तीन थानेदार इधर से उधर, करीमुद्दीनपुर अब प्रवीण यादव के जिम्मे

गाजीपुर। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने रविवार की रात तीन थानेदारों को इधर से उधर किया।

पुलिस कप्तान के पीआरओ रहे प्रवीण यादव को अब करीमुद्दीनपुर थाने की जिम्मेदारी मिली है। इनकी तैनाती धीरेंद्र प्रताप सिंह के स्थान पर हुई है, जिन्हें थाना प्रभारी बनाकर नंदगंज भेजा गया है। नंदगंज के थाना प्रभारी रहे सत्येंद्र राय विवेचना सेल से अटैच हो गए हैं। सत्येंद्र राय वही हैं, जो बीते 20 अक्टूबर को लुटेरों संग मुठभेड़ के बाद सुर्खियां बटोरे थे। बाइक सवार लुटेरों ने असलहे के बल पर बैंक मित्र का 55 हजार रुपये लूटा था। उसके कुछ ही घंटे बाद उनकी लुटेरों से सीधी मुठभेड़ हुई और पांवों में गोली लगने के बाद दो बदमाश दबोचे गए थे। उनके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक, असलहे और लूट की लगभग पूरी रकम बरामद हुई थी।

स्कूल प्रबंधक को मातृ शोक

गाजीपुर। कस्बा भितरी, देवकली स्थित आरएसपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक चित्रसेन मिश्र की माताश्री पान कुंवर मिश्रा (85) का बीते तीन नवंबर की रात आठ बजे निधन हो गया। दाह संस्कार चार नवंबर की दोपहर जौहरगंज घाट सैदपुर में हुआ। मुखाग्नि उनके पति मारकंडेय मिश्र ने दी।

यह भी पढ़ें–पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह का…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button