दो बालकों सहित तीन डूबे

गाजीपुर। अलग-अलग क्षेत्रों में मंगलवार को दो बालक सहित तीन डूब गए।
शादियाबाद थाना क्षेत्र के मसूदपुर गांव के पास दोपहर करीब 12 बजे बेसो नदी में नहाते दो बालक डूब गए। रात नौ बजे समाचार लिखे जाने तक इनका पता नहीं चला था। एसएचओ शादियाबाद रविंद्र भूषण मौर्य ने बताया कि गोताखोरों की मदद से उनकी तलाश का काम जारी है। दोनों बालकों में दिलशाद (12) पुत्र लालू दर्जी मसूदपुर और समीर (14) पुत्र शमशुद्दीन कस्बा कोइरी का रहने वाला है।
दूसरी घटना जमानियां क्षेत्र की है। जमानियां रेलवे स्टेशन के पास नहर में युवक प्रतीक सिंह (27) नहर में डूब गया। वह उसी क्षेत्र के हरपुर गांव का रहने वाला था। अपने मित्रों संग बाइक से कांशी राम आवास के पास नहर पुलिया पर बैठा था। उसी बीच वह लघुशंका के बाद हाथ धोने के लिए नहर में गया। दुर्भाग्यवश फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गाय।