[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

गुस्साए ग्रामीण थाने पर धमके, मामला चकरोड निर्माण रोकने का

बाराचवर (गाजीपुर)। कबीरपुर गांव के लोग सोमवार को करीमुद्दीनपुर थाना मुख्यालय पर धमक पड़े। गांव के संपर्क मार्ग का निर्माण रोके जाने से वह गुस्से में थे। एसओ करीमुद्दीनपुर प्रवीण यादव ने दूसरे पक्ष के लोगों को तलब  कर निर्माण कार्य में बाधा न डालने की हिदायत दी। उसके बाद ही ग्रामीण लौटे। उनमें महिलाए भी शामिल थीं।

कबीरपुर ग्राम पंचायत की नवकी पट्टी तथा बाबूलाल का पूरा के लोगों के लिए आज तक संपर्क मार्ग की सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है। उन्हें खेतों के मेढ़, पगडंडी से होकर मुख्य मार्ग पर आना-जाना पड़ता है।

विगत दिनों गांव के लोग करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर ट्रेनों का परिचालन रोक दिए थे। उसके बाद अधिकारी हरकत में आए। रविवार को राजस्वकर्मी मौके पहुंचे और चकरोड की पैमाइश कर निशान लगाए। उस कार्यवाही के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अलीम अंसारी ने मनरेगा मजदूरों को लगाकर  चकरोड का निर्माण शुरू कराया। उसी बीच चकरोड पर अवैध कब्जा जमाए लोगों ने मजदूरों को डरा धमका कर भगा दिया।

एसओ करीमुद्दीनपुर ने बताया कि उन्होंने चकरोड पर कब्जा करने वालों को समझा दिया है और अब कोई निर्माण कार्य को नहीं रोकेगा।

यह भी पढ़ें—वाह रे ‘मुन्ना भाई’ !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button