मांगलिक समारोहों में अपने लिए मौका निकालता था यह बाइक लिफ्टर गैंग

गाजीपुर। सावधान हो जाएं। अगर आप किसी मांगलिक समारोह में गए हैं तो अपनी बाइक को लेकर जरूर चौकन्ने रहें। वरना पलक झपकते आपकी बाइक चोरी हो सकती है। बाइक चोरों का एक ऐसा ही गैंग पुलिस के हत्थे लगा। गैंग के कब्जे से कुल दस बाइक बरामद हुई। यह कासिमाबाद, बरेसर, बिरनो थाना सहित शहर कोतवाली क्षेत्र के अलावा बलिया और मऊ जिले से उठाई गईं थीं। गैंग के सभी चार सदस्य गिरफ्त में आ गए। बुधवार की सुबह कासिमाबाद तथा बरेसर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डाही पुलिया के बगल मे बंद पड़ी मिल के पास यह कामयाबी मिली।
पुलिस कप्तान डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने गैंग के सदस्यों को मीडिया के सामने पेश किया। बताए कि यह गैंग मांगलिक समारोहों की ताक में रहता। जैसे ही मौका मिलता डुप्लीकेट चाबी के जरिये वहां से किसी की बाइक लेकर चंपत हो जाता। पुलिस कप्तान ने गैंग के पर्दाफाश को पुलिस की बड़ी उपलब्धि बताते हुए उम्मीद जताई कि इससे बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा। उन्होंने अपनी ओर से यह गुडवर्क करने वाली पुलिस टीम को दस हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा भी की। टीम की अगुवाई एसएचओ कासिमाबाद श्यामजी यादव तथा एसओ बरेसर शशीचंद चौधरी कर रहे थे। गैंग के गिरफ्तार सदस्यों में दो कासिमाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनमें आलोक मिश्र कागदीपुर तथा अमित राजभर फत्तेपुर गांव का निवासी है जबकि सिंटू सोनकर ग्राम लीलापुर थाना बिरनो और दीपक राजभर ग्राम रेंगा थाना बरेसर का है।