अपराधब्रेकिंग न्यूज
सिहोरी गांव में चोरों ने मारा लंबा हाथ

नंदगंज (गाजीपुर)। सिहोरी गांव में शिवचरन पासी के घर को निशाना बनाकर लंबा हाथ मारा। घटना गुरुवार की रात की है। 80 हजार नगद तथा करीब पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवर और कीमती कपड़े चोरों के हाथ लगे। इस मामले में नंदगंज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी गई है।
गृहस्वामी शिवचरन पासी के मुताबिक चोर दीवार के जरिये छत पर पहुंचे। फिर सीढ़ियों से अंदर आए। उस वक्त परिवार के सदस्य एक कमरे में सोए थे। चोर उस कमरे के दरवाजे को बाहर से बंद कर दिए। उसके बाद बगल के कमरे के अंदर बड़े बक्से का ताला तोड़ कर उसमें रखे चार छोटे बक्से उठा कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह उठने पर हुई। घर से कुछ ही दूर बक्से टूटे हालत में मिले। उनमें रखी नकदी, जेवर, कपड़े वगैरह गायब थे। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा ली।