फिर जहूराबाद से ही चुनाव लड़ेंगे ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद विधानसभा सीट से ही फिर चुनाव लड़ेंगे। शनिवार को फोन पर बातचीत में ‘आजकल समाचार’ के इस आशय के सवाल पर सुभासपा अध्यक्ष ने कहा- इसमें लेकिन की कोई बात ही नहीं है।
एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि गाजीपुर की जखनियां सुरक्षित सीट पर भी उन्हीं के सीटिंग विधायक हैं लेकिन आगे यह भी जोड़े कि सपा से समझौते में टिकट के बंटवारे पर बातचीत का काम 27 अक्टूबर को मऊ के हलधरपुर में प्रस्तावित रैली के बाद ही होगा।
मालूम हो कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर भाजपा से समझौते में कुल आठ सीटें पाए थे। उनमें गाजीपुर की दो जहूराबाद तथा जखनियां (सुरक्षित) सीट भी शामिल थी। जहूराबाद से वह खुद लड़े थे और 86 हजार 583 वोट पाकर पहली बार विधानसभा में पहुंचे थे। दूसरे नंबर पर बसपा के कालीचरण थे जिन्हें 68 हजार 502 वोट मिले थे जबकि सपा के महेंद्र चौहान 64 हजार 574 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रह गए थे। उधर जखनियां सीट पर उन्हीं की पार्टी के त्रिवेणी राम 84 हजार 158 वोट बटोर कर जीत हासिल किए थे। सपा उम्मीदवार गरीब राम को 79 हजार एक वोट लेकर दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था।
मालूम हो कि ओमप्रकाश राजभर पहले ही बता चुके हैं कि प्रस्तावित भागीदारी संकल्प मोर्चा की रैली में सपा मुखिया अखिलेश यादव के अलावा मोर्चा के लगभग सभी घटक दलों के नेताओं को उन्होंने आमंत्रित किया है। उनमें ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी हैं।