अपराधब्रेकिंग न्यूज
बाजार के लिए निकला युवक मालगाड़ी से कटा

गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी सिग्नल के पास पटरी पार करते वक्त युवक मालगाड़ी से कट गया। यह हादसा गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे हुआ। युवक संतोष कुमार (23) उसी क्षेत्र के गंधपा गांव निवासी लक्ष्मी नारायण राम का पुत्र था। वह घर से बाजार के लिए निकला था।
चश्मीदों के अनुसार रेल पटरी पार कर रहा था। उसी बीच बलिया से वाराणसी की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में वह आ गया।
यह भी पढ़ें–ओह! एक और जांबाज सपूत गाजीपुर खोया
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें
[the_ad_group id="230"]