बारातियों ने किशोर की कर दी हत्या

गाजीपुर। डीजे के डांस को लेकर हुए विवाद में मनबढ़ बारातियों ने घराती पक्ष के किशोर मदन गोपाल बिंद (16) पुत्र खुशीलाल बिंद की हत्या कर दी। घटना शहर कोतवाली के बयेपुर देवकली गांव में रविवार की देर रात की है। इस मामले में मृत किशोर के बड़े भाई तेजबहादुर की तहरीर पर तीन नामजद तथा तीन अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। वह सभी फिलहाल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं।
बयेपुर देवकली (मठिया) निवासी साधू बिद की पुत्री के लिए विद्यापारा से बारात आई थी। शादी में बयेपुर देवकली का मदन गोपाल बिद (16) भी पहुंचा था। डीजे पर डांस को लेकर देर रात बराती आपस में ही भिड़ गए। घरातियों ने बीच-बचाव की कोशिश की तो बरातियों में कुछ उनसे ही भीड़ गए। गांव के अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह से मामला शांत कराया। देर रात मदन गोपाल खाना खाने के बाद पैदल ही खेत के रास्ते अपने घर लौट रहा था।
उसी बीच बारात में शामिल युवकों ने उसे घेर लिया और चाकू से कई प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया। बावजूद जान बचाने की गरज में वह मौके से गुहार लगाते हुए भागा मगर कुछ दूर जाकर गिर पड़ा और दम तोड़ दिया। मदन गोपाल 11वीं का छात्र था।