चोर ने ऐन मौके पर बदला प्लान, समेटना था किमती सामान पर अस्मत लूट भागा

गाजीपुर। घर में लंबा हाथ मारने के इरादे से घुसे चोर ने ऐन मौके पर अपना प्लान बदल दिया और कीमती सामान समेटने की जगह घर की 40 वर्षिया महिला की अस्मत लूट कर भाग निकला। खानपुर थाने के मौधा गांव में शुक्रवार की रात यह वाकया हुआ है। इस मामले में महिला की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है।
महिला के अनुसार पति बड़े बेटे को लेकर सोनभद्र गए थे जबकि छोटा बेटा ननिहाल गया था। मूक-बधिर वृद्ध ससुर घर के बाहर बरामदे में सोए थे। उसी बीच चोर घर की छत के रास्ते अंदर पहुंचा और कीमती सामना समेटना लगा। उसी बीच उसकी नजर महिला पर पड़ी और कामोत्तेजित होकर वह उसके पास आया। फिर मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसके साथ ज्यादती करने के बाद वह भाग गया। तब पीड़ित महिला ने इसकी सूचना पति, पीआरवी-112 के अलावा पड़ोसियों और मायके वालों को दी। सीओ सैदपुर राजीव द्विवेदी ने कहा कि मामले की विवेचना की जा रही है। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।