भाजपा को प्रचंड बहुमत राष्ट्रवाद की जीत का नतीजाः अरुण सिंह

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव में भाजपा को दोबारा प्रचंड बहुमत को जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन अरुण सिंह राष्ट्रवाद और विकास का नतीजा मानते हैं।
उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के राष्ट्रवाद और विकासवाद पर मुहर लगाकर प्रदेश की जनता यह साबित कर दी है कि उनकी नीयत और ईमानदारी पर उसे रंचमात्र भी संदेह नहीं है। इसके लिए योगी की सहस्त्रबाहु टीम भी बधाई की पात्र है।
अपने समर्थकों के प्रति आभार जताते हुए श्री सिंह ने कहा है कि विधानसभा चुनाव में उनके आग्रह पर वह गाजीपुर के सदर तथा जमानियां विधानसभा क्षेत्र में पूरे समर्पित भाव और संगठित होकर राष्ट्रवाद, विकासवाद का साथ दिए हैं।
हत्या के मामले में इन दिनों नैनी जेल में निरुद्ध अरुण सिंह के इस आशय का संदेश उनके प्रतिनिधि बृजेश सिंह शेरू तथा अविनाश सिंह ने दिया हैं। उन्होंने अरुण सिंह के हवाले से बताया कि उन्होंने कहा है कि उनके समर्थक भविष्य में तटस्थ रह कर मोदी-योगी के राष्ट्रवाद और विकास की धारा को और गति देने के लिए एकजुट रहें।