ठेकेदार ने घपला किया, खामियाजा भुगत रही जनता: शम्मी

गाजीपुर। शहर के सिंचाई विभाग चौराहे से पीरनगर चौराहे तक की सड़क की बदहाली के लिए पीडब्ल्यूडी का भ्रष्टाचार जिम्मेदार है और इसका खामियाजा आमजन भुगत रहा है।
यह रहस्योद्घाटन सोमवार को प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी ने किया। मौका था उनके चल रहे हस्ताक्षर अभियान के चौथे दिन का। अभियान का स्टॉल बंधवा में लगा था। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग चौराहे से पीरनगर चौराहे तक सड़क के नवनिर्माण की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को सौंपी गई थी। इसके लिए खासी धनराशि स्वीकृत की गई थी लेकिन पीडब्ल्यूडी के भ्रष्ट अभियंताओं ने ठेकेदार से मिलीभगत कर स्वीकृत धनराशि का बड़ा हिस्सा हड़प लिया। पोल खुली। जांच हुई। उसके बाद ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड हुआ लेकिन अफसोस कि सड़क बदहाल दशा में छोड़ दी गई जबकि यह सड़क जिला अस्पताल, पीजी कॉलेज, प्रशासनिक अधिकारियों के रिहायसी रिवर बैंक कॉलोनी के लिए भी जाती है। आलम यह है कि इस जर्जर सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं। नाहक ट्रैफिक भी जाम होता है। उसमें गंभीर रोगियों की एंबुलेंस भी फंस जाती हैं। कॉलेज, स्कूल जाने वाले छात्र भी सड़क की दुश्वारियां झेलते हैं। यह स्थिति करीब एक दशक से है।
शम्मी का हस्ताक्षर अभियान इस सड़क के अलावा शहर के नवाबगंज वाया नखास टाउनहॉल तक की जर्जर सड़क के नवनिर्माण और अन्य सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के साथ ही फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास तथा रौजा ओवरब्रिज पर विशेश्वरगंज में सर्विस लेन के निर्माण की मांग को लेकर चल रहा है।
अभियान में अब तक कुल चार हजार 300 लोगों के हस्ताक्षर हो चुके हैं जबकि दो अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में कम से कम दस हजार लोगों के हस्ताक्षर कराए जाने हैं। उसके बाद तीन अक्टूबर को उन हस्ताक्षरों सहित मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा जाएगा।
अभियान के चौथे दिन शम्मी सिंह के सहयोग में पूर्व छात्र नेता राजेश प्रजापति पप्पू, अनुज राय, शशांक पांडेय, शिवम श्रीवास्तव, अभिषेक त्रिपाठी, धर्मेंद्र सिंह तुलसी, जैद आलम सिद्दीकी, इमरान अंसारी, शिवम गुप्त, मनीष पांडेय, रजनीश मिश्र, प्रदीप सूरज, प्रदीप सिंह यादव, मुलायम आदि थे।
यह भी पढ़ें—ओह! गवना के दो माह बाद ही…
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’