[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

टीईटीः दबोचे गए तीन ‘मुन्ना भाई’

गाजीपुर। रविवार को संपन्न हुई टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) में कुल तीन मुन्ना भाई सहित पांच कदाचारी पकड़े गए जबकि छह हजार 146 ने परीक्षा छोड़ी। परीक्षा दो पालियों में हुई। कुल 68 केंद्र बनाए गए थे।

दूसरी पाली में फोन पर नकल कराते दो युवकों को सादात पुलिस दबोची। पुलिस को यह कामयाबी सादात स्थित समता कॉलेज के पास उत्तरी रेलवे क्रासिंग के निकट मिली। गिरफ्तार युवकों में क्षेत्र के ही आतमपुर छपरा का शोभा यादव तथा डोरिया का पवन यादव  है। एसओ सादात शशिचंद्र चौधरी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर दोनों युवकों को गिरफ्त में लिया गया। पकड़े गए युवकों के विरुद्ध धारा 420, 66 आईटी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उधर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे तीन ‘मुन्ना भाई’ पहली पाली में ही पकड़े गए। शहर कोतवाली के छावनी लाइन स्थित बाबा टेनी मौर्या इंटर कालेज परीक्षा केंद्र पर अलग-अलग कक्ष से पकड़े गए दो में एक आकाश कुमार नोनहरा निवासी सुरेश के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। वह बेदवली चौक शेखपुरा, बिहार का है जबकि दूसरा सूरज दुल्लहपुर के रेहटीमालीपुर निवासी राकेश की जगह पर परीक्षा देने के लिए बैठा था। वह भी बिहार के कुंभरार थाना अगमकुआ पटना रहने वाला बताया गया। इसी तरह  नंदगंज थाने के बरहपुर स्थित राम लक्ष्मण जानकी इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से पहले ही गेट पर चेंकिग में एक को पकड़ा गया। दरअसल सख्ती देख उसकी हिम्मत छूट गई और मौके से खिसकने की कोशिश में वह हत्थे चढ़ गया। पूछताछ में उसने अपनी पहचान सोमराज निवासी शेरवा, थाना सोनारी, जिला बाघमेर, राजस्थान बताई। वह गोंविद के नाम पर परीक्षा देने आया था। इसके एवज में उसे 25 हजार रुपये मिलने थे।

डीआईओएस ओमप्रकाश राय ने बताया कि प्रशासन की चुस्त व्यवस्था से परीक्षा शांतिपूर्ण और पूरी शुचिता सहित कोविड की गाइड लाइन के साथ संपन्न हुई। गाजीपुर में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 52431 थी। प्राथमिक स्तर के लिए पहली पाली में 31 हजार 847 में तीन हजार 760 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए दूसरी पाली में हुई परीक्षा में कुल 20 हजार 584 में दो हजार 386 ने परीक्षा छोड़ी।

यह भी पढ़ें–…पर अरुण सिंह के समर्थक जाएंगे कहां

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button