[the_ad_group id="229"]
खेलब्रेकिंग न्यूज

ताइक्वांडोः मेघबरन सिंह कॉलेज करमपुर के खिलाड़ियों का जलवा

गाजीपुर। शायद कुदरत की ही देन है कि करमपुर की माटी में खेल प्रतिभाओं को लहलहाने का पूरा मौका मिलता है। जहां हॉकी में मेघबरन सिंह स्टेडियम का दुनिया में डंका बजा रहा है और कुश्ती में मेघबरन सिंह स्टेडियम के पहलवान देश में अपने दमखम का लोहा मनवा रहे हैं। वहीं अब ताइक्वांडो में मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज के खिलाड़ी प्रदेश में अपनी धाक जमा चुके हैं। कॉलेज के छह खिलाड़ियों को पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की टीम में जगह मिली है।

कॉलेज के ताइक्वांडो कोच अमित सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कॉलेज के यह खिलाड़ी पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की ओर से केरल यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगे।

बीते शुक्रवार को स्वामी सहजानंद कॉलेज का मेजबानी में बीते शुक्रवार को संपन्न हुई पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की अंतर महाविद्यालय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में मेघबरन सिंह कॉलेज करमपुर को खिताबी जीत मिली। पुरुष वर्ग की कुल आठ स्पर्धा में कॉलेज की टीम छह में स्वर्ण पदक हासिल कर इतिहास रच दी। स्वर्ण पदक लेने वाले कॉलेज के खिलाड़ियों में 54 किग्रा भार वर्ग में हिमांशु कोहली, 58 किग्रा भार वर्ग में बिपूज कुशवाहा, 63 किग्रा भार में सुरेश धानु, 68 किग्रा ऋषी राय, 87 किग्रा सत्यम श्रीवास्तव और एवं 87 किग्रा भार वर्ग में दिलीप कुमार गुप्त शामिल रहे।

अपनी टीम के इस शानदार प्रदर्शन से गदगद कॉलेज के कोच अमित कुमार सिंह ने कहा कि यह जीत कॉलेज परिवार के आदर्श पुरुष स्व. तेजबहादुर सिंह तेजू भैया को समर्पित है। उनके ही आशीर्वाद से ही यह सब संभव हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि करमपुर के ख़िलाड़ियों से सजी वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी की टीम का अब प्रस्तावित इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में भी विजय पताका फहराना तय है। उधर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. नागेंद्र पाठक ने कहा कि यह जीत कॉलेज के ताइक्वांडो के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी जीत है और अपने ख़िलाड़ियों को इस उपलब्धि के लिए कॉलेज परिवार विशेष रूप से संम्मानित करेगा।

यह भी पढ़ें–गुरुजी बेपरवाह, हाकिम सख्त

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button