अपराधब्रेकिंग न्यूज
मौसेरे भाई के हत्यारे का कोर्ट में सरेंडर

गाजीपुर। मौसेरे भाई की हत्या कर फरार मनोज कुमार ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। घटना गहमर थाने के सतरामगंज बाजार में बीते चार फरवरी की सुबह मामूली विवाद को लेकर हुई थी।
मनोज कुमार अपनी बहन को पीट रहा था। यह देख उसका मौसेरा भाई सत्येंद्र कुमार बुल्लू उसे ऐसा करने से मना किया। तब मनोज चिढ़ गया और बुल्लू के सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया। भाई को बचाने आए बुल्लू के बड़े भाई को भी हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना के बाद मनोज फरार हो गया था। बुल्लू की अस्पताल में मौत हो गई थी।
इस मामले में दर्ज एफआईआर में मनोज के अलावा उसकी पत्नी, भाई एवं पुत्र को नामजद किया गया। अन्य तो गिरफ्तार हो गए लेकिन मनोज पुलिस के हाथ नहीं लगा जबकि उसकी तलाश में बिहार में भी दबिश दी गई।